आज बाज़ार ने कल की बढ़त को ख़तम कर दिया !!!! कल क्या होगा, कहना असंभव नही तो भी आसान नही | तेल के दाम बढ़ रहे हैं , कच्चा तेल १४५ डालर से ऊपर पहुँच गया, देश की राजनीति भ स्थिर नही है, महंगाई भी कल ११.९ से १२.२ के बीच रहने की उम्मीद है, इस सबको देखते हुए तो बाज़ार कमज़ोर ही रहना चाहिए | हाँ BOUNCE बैक
शोर्ट कवरिंग की वज़ह से आ सकता है और उस समय सभी को शेयर बाज़ार से निकलने की कोशिश करनी चाहिए क्योंकि जबतक स्तिरता नही आती है तब तक दूर रहना ही बेहतर है|
Thursday, July 3, 2008
Wednesday, July 2, 2008
Subscribe to:
Posts (Atom)