Thursday, July 3, 2008

शेयर बाज़ार

आज बाज़ार ने कल की बढ़त को ख़तम कर दिया !!!! कल क्या होगा, कहना असंभव नही तो भी आसान नही | तेल के दाम बढ़ रहे हैं , कच्चा तेल १४५ डालर से ऊपर पहुँच गया, देश की राजनीति भ स्थिर नही है, महंगाई भी कल ११.९ से १२.२ के बीच रहने की उम्मीद है, इस सबको देखते हुए तो बाज़ार कमज़ोर ही रहना चाहिए | हाँ BOUNCE बैक
शोर्ट कवरिंग की वज़ह से आ सकता है और उस समय सभी को शेयर बाज़ार से निकलने की कोशिश करनी चाहिए क्योंकि जबतक स्तिरता नही आती है तब तक दूर रहना ही बेहतर है|

शेयर बाज़ार

Wednesday, July 2, 2008

आज बाज़ार बढना था, पर इतना नही फ़िर आज बाज़ार इतना क्यों बढ़ा !!!!!!!!!!! जब के विदेशी संस्थागत निवेशिको ने ६२८ करोड़ का माल जड़ में बेचा और शुद्ध भारतीय संस्थागत निवेशिकों ने ४२१ करोड़ ने जड़ में शेयर ख़रीदे | भारतीय बाज़ारों को कौन कठपुतली बनाएं हैं ? इसके पीछे कौन है ? क्यों ?????????????