Thursday, August 7, 2008
CRUDE
कल क्रूड के दाम ११७ -११८ डालर छू गए, तो कया भारतीये शेयर बाज़ार तेज़ होंगे , यह प्रश्न है । देश के हालात ठीक नही लगते । कल वीदेशी संस्थागत निवेशिको ने १८०० करोर की खरीद की और भारतीय संथागत निवेशिकों ने ८०० करोड़ की बिक्री की, बाज़ार लगभग आज और कल फ्लैट बंद हुआन। ऐसा क्यों ? मुझे लगता है की भारत जैसे कोई मजबूरी में अपना घर बेचता है वैसे ही सरकार भारत की सरकारी कंपनियों को बेचने का प्रयास कर रहा हैं । मेरी समझ में नही आता की पिछले पाँच सालों में बाहर से इतना पैसा आया और सरकार ने मूलभूत सुविधायें को बनाने में उसे इस्तेमाल नही कियां और उस पैसे पर लगभग ३% ब्याज कमानें में क्यों लगा दिया । बहुत से प्रशन हैं ? कया आप कुछ प्रकाश दाल सकते है?
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment