Sunday, April 19, 2009

क्या कारन है की हम आम आदमी की रोज़ी रोटी छिनने पुर उतरून हैं ?

क्या कोक और पेप्सी की जगह हम नींबू पानी, गन्ने का रस, लस्सी इत्यादि पॅकेज नही कर सकते ?

क्यों भारत सरकार आम आदमी की रोज़ी रोटी छिनने पुर उतरून हैं ?

क्यों उनके ठेले पलटाये जाते हैं ?

क्यों सड़क के किनारे लोगो को उजारा जाता है ? और फिर भी सड़क २ साल तक नही बनती ?

जब उन्होने ठेले या गुमटी बैठाई थी तब सरकारी कर्मचारी क्या कर रहे थे ?

अगर आज उन ठेले या गुमटी को उजाडा जा रहा है , तो वह अकेले क्यों ही दंण्ड झेल रहे है ? क्यो सरकारी आदमी को छोड़ दिया जाता है ?

क्या यह सब न्याय है ?

नेता अपने शपथपत्र में कहते हैं की उनके पास कार नही है , क्या यह विश्वसनीय है ?

क्या ग़लत शपथपत्र देना दंडनीय अपराध नही है ?

तो भारत की अपराध नियंतन Agencies क्या कर रही हैं ?

हर भारतीय को वोट देना चाहिए ?
क्या वोह वोट दे सकता है, जब उसके Voter Id पर नाम तो उसका है और फोटो किसी और का ?
और इसका उल्टा भी सम्भव है ....?

BJP कहती है की वोह Income Tax Limit ३ लाख कर देगी, जो १९८४ में १८०००/- थी क्यो ?

Congress ने SSI की परिभाषा २५ लाख से जो की शायद १९९२ में थी, १९९५ में ५ करोड़ कर दी क्यो ?

क्या गरीबी हटाओ का मतलब गरीब को ही मार देना है ?

नही, यह सब अच्छी तरह से समझतें हैं, और हमको और आपको बेवकूफ बना के, केवल अपनी फायदे के
लिए, भारत में रुपये की जगह DOllor चलाना चाहते हैं , वोह भी केवल अपने फायदे के लिए ?

अगर यह सच नही है, तो HM scam हुआ ?

उस समय कौन जिम्मेदार नेता था, जो अर्थशास्त्रीय भी था, बाबु भी था, तो उस समय उसने क्यो कहा की वोह शेयर बाज़ार के घटने और बढ़ने पर अपनी नींद नही खराब कर सकता ?

और आज फ़िर व्ही हो रहा है जब वोह शिखर पर है, तो इसका क्या मतलब ? क्या सब संयोग है ?
मैं नही मानता !

BJP ने क्या किया, आम मुसलमान को, जो भारत की main stream mein आ रहा था, उसको अलग कर दिया ?

जैसे की Congress ने हिन्दुओ व् सीखो में कर दिया ,( १९८४ में), जबकि सिख हिन्दुओ की सेना थी ?

मुझे लगता है, की जो आज बड़े देश, ECONOMIC RECESSION में है, उन्होने ने गरीब देशो को प्रयोगशाला बना लिया है , क्या आप भी सहमत हैं ?

उनके नोट छापने पर कोई सरकार नही बोल सकती, और हमे अपने देश में, उपने ही लोगो की मदाद कैने के लिए FISCAL PRUDENCE समझाया जाता है ?

मैं थक गया हूँफ़िर भी लगा रहूँगा

जय हिंद !!!!!!!


1 comment:

Anil Kumar said...

आप अगले चुनाव में खड़े हो जाइये। सभी मुद्दों पर आपकी पकड़ है।