Saturday, October 11, 2008
उत्तर प्रदेश और मूल्य वर्धित प्रलीन वा प्रवेश कर
उत्तर प्रदेश सरकार ने वेट व प्रवेश कर में संशोधन किया है, जो की अनौचित्य हैं और व्यापार का पलायन होगा और आम जनता, जो की पहले से ही मुद्रा स्फीति से परेशान हैं और परेशान होगी? और क्या सरकार को आम आदमी का ख्याल नही करना चाहिए? क्या केवल स्मारक और पार्क बनाने से उसका भला होता है? क्या शाहजहाँ ने ताजमहल बनाकर उपने वंश को ख़तम करने की शुरुआत नही कर दी थी।? और क्या अम्रीका का वाही हाल नही हुआ ? उत्तर प्रदेश का व्यापारी पहले से ही बिजली से, सडको से , रोज बदलते हुयें कानूनों से जो बहुत तेजी से बदल रहे हैं , व उसकी अन्य भी बहुत परेशानियाँ हैं, जिससे वह पहले से ही परेशान है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment